रीवा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के संदर्भ में रीवा जिले के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस कृष्ण मोहन गौतम ने गत दिवस नगर परिषद गोविंदगढ़ एवं जनपद पंचायत रीवा में बैठक लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। प्रेक्षक ने रजिस्ट्रीकरण,सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सीएमओ व सीईओ जनपद को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
कमिश्नर ने लापरवाह सीईओ को किया निलंबित
रीवा। संभाग के कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव ने जनपद पंचायत जवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिल सहाय श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर रहने को गंम्भीर कदाचरण मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गयी है। यह कार्रवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।