संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आम जनता की स्वास्थ्य रक्षा तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लॉक डाउन किया गया है। सभी कलेक्टर अपने पुलिस अधीक्षक से समन्वय बनाकर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करें। आमजनता के सहयोग तथा सजगता से 22 तथा 23 मार्च को पूरे संभाग में लॉकडाउन सफल रहा। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि हर व्यक्ति अधिक से अधिक समय तक घर में ही रहे। घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। घर में रहकर ही हम कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। जो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उपचार नही कराता है यह बीमारी को छुपाता है उसे गिरफ्तार करके 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। विदेश यात्रा अथवा अन्य किसी शहर से लौटकर आने वाले यात्री अपने स्वास्थ्य की जांच डॉक्टरों से अवश्य कराए।
इस तरह से करें बचाव : कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वंय तथा परिवार को सुरक्षित रखने के लिए नियमित अंतराल के बाद 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोएं। एक दूसरे का अभिवादन करने के लिए भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर नमस्कार करें। लोगों से हाथ मिलाने तथा गले मिलने से बचे। कोरोना वायरस के बचाव के लिए सामाजिक दूरी आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति से कम से कम 3 फिट की सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। किसी भी संक्रमित व्यक्ति को छूऐ नही। कोरोना वायरस अथवा सर्दी का प्रकोप होने पर इससे बचाव के लिए डॉक्टरों की सलाह तथा शासन के निर्देशों का पालन करें।