चैत्र नवरात्रि महोत्सव आज से, 9 दिन होगी जगतजननी की पूजा

रीवा


चैत्र नवरात्रि महोत्सव बुधवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान घर- घर में मइया की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है। घर एवं पूजा स्थल में साफ सफाई करने के साथी ही मइया की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। भक्त इस वर्ष घर में ही 9 दिनों तक मां की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।


प्रमुख मंदिरों को कोरोना वायरस चलते किया गया बंद : शहर के ऐतिहासिक और प्रमुख मंदिर रानी तालाब के कालिका माता मंदिर का पट इस बार भक्तों के लिए नहीं खुल पाएगा। मंदिर के पुजारी देवी प्रसाद शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इस बार भक्तों मइया का दर्शन लाभ नहीं ले पाएंगे और वे घर में ही रहकर 9 दिनों तक पूजा एवं उपवास कर सकतो है। जबकि रानी तालाब में इस वर्ष मेला भी स्थगित कर दिया गया। जिससे लोगों की भीड़ और आवाजाही न हो सकें। प्रशासन द्वारा जहां मेला न लगाने की निर्णय लिया गया वहीं मंदिर प्रशासन मंदिर को भी बंद रखने निर्णय लिया है।